Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हेलमेट धारण करना दिनचर्या का अंग बनाएं-यादव

सागर 11 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नवीन तथा नवकरणीय उर्जा मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि नागरिक शीटबेल्ट, हेलमेट धारण करना दिनचर्या का अंग बनाएं एवं अपने परिवार एवं स्वयं को सुरक्षा प्रदान करें।
श्री यादव आज यहां यह विचार 31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ पर कही। उन्होंने कहा कि हमे अपनी जिंदगी एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शीटबेल्ट एवं हेलमेट लगाना हमें अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाना होगा। उन्होंने कहा जिस प्रकार हम नवरात्रि, ईद, पर्यूषण पर्व मनाते है। उसी प्रकार हमें सड़क सुरक्षा अभियान मनाना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि आई जी सतीष सक्सेना ने कहा कि देश में स्वच्छता सर्वे चल रहा है हमे इसी से मार्गदर्शन लेते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के साथ-साथ उसके नियमों को आत्मसात करना होगा तभी हम सुरक्षित रहेेंगे।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि जिले में प्रतिवर्ष 2 हजार से अधिक दुर्घटनाएं हो रही है जिनमें 400 व्यक्ति मौत के मुंह में जा रहे है।
श्री यादव ने स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं पुलिस महकमे के द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा रैली को हरी झण्डी दिखाई। रैली में बहुत ही आकर्षित झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।
सं नाग
वार्ता
image