Friday, Mar 29 2024 | Time 04:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बस्तर के रेलवे स्टेशनों में शुरू हुई फ्री वाई-फाई सेवा

जगदलपुर,12 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन स्थित तीन को छोड़ शेष सभी 13 रेलवे स्टेशनों फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरू हो गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बस्तर और दंतेवाड़ा जिले के 13 रेलवे स्टेशनों पर कल से फ्री वाई-फाई शुरू हो गई है। नक्सल प्रभावित काकलूर, डाकपाल और कमलूर स्टेशनों पर भी जल्दी ही वाई-फाई की सुविधा शुरू होगी। इस संबंध में काम जारी है। किरंदुल से कोरापुट के बीच एक और रेलवे स्टेशन कोटपाड़ रोड को मिलाकर 266 किलोमीटर लंबी रेललाइन में बस्तर के तीन और ओडिशा के इस एक स्टेशन को मिलाकर कुल चार स्टेशन ही फिलहाल इस सुविधा से दूर हैं। दाेनों जिले रेलवे के कोरापुट सिंग्नल एंड टेलीकॉम सेक्शन के तहत आते हैं।
कोरापुट के सिंग्नल एंड टेलीकॉम सेक्शन के सहायक अभियंता पी़ के़ साहू ने कहा कि बस्तर में ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है। इसी कारण रेललाइन में फ्री वाई-फाई की सुविधा देने के लिए यहां के स्टेशनों को पहली प्राथमिकता में रखा गया है।
करीम विश्वकर्मा
वार्ता
image