Friday, Mar 29 2024 | Time 05:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


स्कूली वाहन के पलटने से सूर्यनमस्कर कार्यक्रम में जा रहे सात छात्र घायल

सागर, 12 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में आज एक स्कूल के वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे सात छात्र घायल हो गए।
जिला अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि जिले के नरयावली थाना के हीरापुर गाँव से एक निजी स्कूल के छात्र मैजिक वाहन से स्वामी विवेकानंद की जयंती में होने वाले सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नरयावली जा रहे थे। इसी दौरान एक तालाब के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सात छात्र घायल हो गए हैं। घायल छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में स्कूल के प्रबंधन से पूछताछ में बताया कि तालाब के पास रेत रखी हुई थी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया और सात स्कूली बच्चे घायल हुए हैं।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image