Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सभी को अपने जीवन और परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए-हर्ष यादव

सागर,12 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने कहा है कि वाहन चलाते समय प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन और परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखना चाहिये। सभी को टू-व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट और फोर-व्हीलर चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग अपनी आदत बनाना चाहिये।
श्री यादव ने आज यहाँ स्थानीय पुलिस लाइन्स ग्राउंड पर 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। उन्हाेंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान को त्यौहार की तरह मनाया जाना चाहिए। जिले में प्रतिवर्ष दो हजार से अधिक सड़क दुर्घटनाएँ होना चिंताजनक है। यातायात को सुगम बनाने के लिये जागरूकता की आवश्यकता है। यातायात नियमों को आत्मसात करने से दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। इस अवसर पर उन्हाेंने सड़क सुरक्षा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
विश्वकर्मा
वार्ता
image