Friday, Apr 19 2024 | Time 06:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अठ्ठारह वर्ष पुराना विमान बेचकर नया विमान खरीदने का निर्णय

भोपाल, 14 जनवरी (वार्ता) राज्य सरकार ने शासकीय बेड़े में शामिल 18 वर्ष पुराने शासकीय विमान बी-200, वर्ष 2001 को बेचकर नया विमान खरीदने का निर्णय लिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंत्रिपरिषद की सहमति से राज्य सरकार ने यूएसए की विमान निर्माता संस्था मेसर्स टेक्सट्रान एविएशन प्रा लि से नया विमान टर्बिन इंजिन 7 प्लस 2 सीटर विमान मॉडल बी-200 जीटी (बीच क्रॉफ्ट किंग एयर 250) खरीदने के लिये विगत 15 नवम्बर, 2019 को एमओयू साइन किया है।
राज्य सरकार द्वारा नया जेट विमान नहीं खरीदा जा रहा है, बल्कि 18 वर्ष पुराने विमान को बेचकर नया विमान खरीदा जा रहा है। पुराने विमान की टेक्नालॉजी पुरानी होने के कारण अब व्यवहारिक उपयोग के लायक नहीं थी। पुरानी तकनीक के इस विमान की मरम्मत के लिये आवश्यक कल-पुर्जों की उपलब्धता भी अनिश्चित-सी रहती है। इसलिये इस विमान को बेचकर नया विमान खरीदा जा रहा है।
बघेल
वार्ता
image