Friday, Mar 29 2024 | Time 11:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


थाना प्रभारी, एएसआई और दो पुलिस आरक्षक लाइन अटैच

सीहोर, 16 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में रेत माफिया को लेकर ऑडियो वायरल विवाद में नसरुल्लागंज थाना प्रभारी, एएसआई और दो पुलिस आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिशेन्द्र चाैहान द्वारा थाना प्रभारी पंकज दीवान, एएसआई नंदराम अहिरवार एवं आरक्षक रितेश एवं योगेश को कल लाइन अटैच कर दिया। वहीं, नसरुल्लागंज थाने की कमान सीहोर लाइन के टीआई शिशिर दास को सौंपी गयी है और उन्हें तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस मामले में नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान का एक ऑडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा था। जिसमें उन्होंने प्रधान आरक्षक से बात करते हुए रेत से भरे डंपर को थाने नहीं लाने एवं तत्काल थाने आने के लिए कहा गया था। उसके बाद उन्होंने प्रधान आरक्षक को निलंबन किए जाने के निर्देश दिए थे। इस मामले में एएसआई नंदराम अहिरवार की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही थी।
इस पूरे मामले को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कार्रवाई की गयी है।
सं बघेल
वार्ता
image