Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आश्रम शाला में छात्र की मृत्यु की विभागीय जांच होगी: मरकाम

भोपाल, 17 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने भोपाल में एक अाश्रम शाला में एक छात्र की मृत्यु मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री मरकाम पटेल नगर स्थित आदिवासी बालक आश्रम शाला पहुंचे और वहां गत दिवस पहली कक्षा के छात्र की मृत्यु की घटना के बारे में पूछताछ की। उन्होंने आश्रम शाला में पढ़ाई कर रहे बच्चों से बातचीत की तथा अधीक्षक, शिक्षक और अन्य कर्मचारियों से व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री मरकाम ने मृत छात्र के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
आदिम जाति कल्याण मंत्री ने कहा कि छात्र की मृत्यु की घटना की विभागीय जांच कराई जाएगी। घटना के लिये दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। श्री मरकाम ने आश्रम शाला में बच्चों के रहने के इंतजाम, भोजन और आवासीय व्यवस्था को देखा। उन्होंने सफाई-व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने मृत छात्र के परिवार को दो लाख रूपये आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की।
वहीं, जिला प्रशासन द्वारा मृत छात्र के परिवार को संकटापन्न राहत सहायता योजना में 10 हजार और विद्यार्थी कल्याण योजना में 25 हजार रूपये सहायता तत्काल दी गयी है।
बघेल
वार्ता
image