Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल रेल मंडल में ट्रेनों में पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक

भोपाल, 17 जनवरी (वार्ता) रेलवे के भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पल्स पोलियों की दवाई बच्चों को पिलाई जायेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिये भोपाल रेल मण्डल ने व्यापक प्रबंध किए हैं। भोपाल मण्डल से दिन में गुज़रने वाली मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों में तथा सभी मुख्य स्टेशनों सहित समस्त छोटेे स्टेशनों पर पल्स पोलियो की दवाई पिलाने जाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिये मण्डल में 52 पोलियो टीकाकरण बूथों का गठन किया है।
मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने यात्रियों से इस अभियान में सहयोग देने और अपने बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने को कहा है। इस अभियान के दौरान मोबाइल बूथों द्वारा बीना की ओर जाने वाली 11077 झेलम एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 11465 सोमनाथ एक्सप्रेस और इटारसी की ओर जाने वाली 12628 कर्नाटक एक्सप्रेस, 11072 कामायनी एक्सप्रेस एवं उज्जैन की ओर जाने वाली 12920 मालवा एक्सप्रेस में मोबाइल टीम द्वारा चलती गाड़ियों में पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।
मण्डल के सभी स्टेशनों पर रहने वाले रेल कर्मचारियों के बच्चों एवं उनके नज़दीक रहने वाले आम नागरिकों की सुविधा के लिये 6 पैसेंजर ट्रेनों जिनमें 51631 भोपाल-बीना पैसेंजर, 59385 झाॅंसी-इटारसी पैसेंजर, 51188 कटनी-भुसावल पैसेंजर, 51612 बीना-कोटा पैसेंजर, 84821 कोटा-भिण्ड पैसेंजर एवं 59341 नागदा-बीना पैसेंजर से मण्डल के सभी स्टेशनों पर रूक-रूक कर पल्स पोलियों की दवा पिलाई जायेगी।
इसके साथ ही भोपाल, इटारसी, गंजबासोदा, बीना एवं गुना रेलवे स्टेशनों के प्रत्येक प्लेटफाॅर्म पर रेलवे स्वास्थ्य केन्द्रों में एवं रेलवे कालोनियों में पोलियो की दवाई पिलाने के लिये पल्स पोलियो के निरोधक दस्तों का गठन किया गया है। इस अभियान के दौरान पांच वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई दी जायेगी।
विश्वकर्मा
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image