Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के लिए रायसेन जिले के दो विद्यार्थी चयनित

रायसेन, 18 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' करने के लिए इस वर्ष मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के दो मेधावी विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
प्रधानमंत्री ने देश के स्कूली छात्र छात्राओं का बोर्ड परीक्षा से पहले तनाव दूर करने के उद्देश्य से देश के चुनिंदा विद्यार्थियों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम शुरू किया है। इस आयोजन का यह दूसरा साल है। दिल्ली में 20 जनवरी को प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा करने के लिए इस साल रायसेन जिले के दो होनहार परीक्षार्थियों का चयन हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इनका चयन ऑनलाइन प्रतियोगिता से हुआ है। दोनों छात्र केंद्रीय विद्यालय रायसेन के विद्यार्थी हैं, जिनमे कक्षा 12वीं की अमिता बघेल तथा मोहम्मद खान शामिल हैं। दोनों बच्चे प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इन मेधावियों के साथ प्रदेश के अन्य विद्यार्थी भी कार्यक्रम के लिए चुने गए हैं।
सूत्रों के अनुसार चयनित बच्चे आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसके बाद 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यह आयोजन सुबह 11 से दोपहर एक बजे के बीच होगा। इसमें प्रधानमंत्री विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे।
सं प्रशांत
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image