Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सिंह ने लाइफ सर्टिफिकेट डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया का किया शुभारंभ

इंदौर, 18 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने इंदौर में पेंशनर्स सम्मेलन में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पेंशनरों के लिए जरूरी लाइफ सर्टिफिकेट की डिजिटल प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस प्रक्रिया से पेंशनरों को अब बिजली दफ्तर जाने-आने से मुक्ति मिलेगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पेंशनर आधार अथवा थम्ब मशीन की मदद से अपने घर से ही यह सुविधा पा सकेंगे। इससे वयोवृद्ध एवं बीमार पेंशनरों को सुविधा होगी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पेंशनरों को पुराने एरियर के भुगतान और बिजली बिल में छूट देने पर गंभीरता से विचार होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि समय पर पेंशन भुगतान नहीं कर पा रहे बैंकों में पेंशन प्रकरण नहीं भेजें। श्री सिंह ने पेंशनर्स, संगठन के पदाधिकारियों और उनके परिजनों को श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।
बघेल
वार्ता
image