Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गंदगी देख तोमर स्वयं जुटे साफ-सफाई में

इंदौर, 20 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के एक सरकारी वेयर हाउस में गंदगी देख स्वयं श्रम कर, साफ-सफाई कर जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई।
श्री तोमर यहां बड़ा गणपति-एयरपोर्ट रोड स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण करने पंहुचे थे। इस दौरान यहां वेयर हाउस परिसर में उन्होंने एक खुले स्थान पर गंदगी एवं कचरे का ढेर लगा देखा। इसे देख नाराज मंत्री श्री तोमर ने कर्मचारियों से तगाड़ी-फावड़ा मंगवाया और लगभग 15 मिनिट तक साफ-सफाई की।
श्री तोमर ने 'यूनीवार्ता' से दूरभाष पर कहा कि जिस तरह हम अपने घर को स्वच्छ रखने का प्रयास करते हैं, उसी तरह मैंने पूरे प्रदेश को ही अपना घर मान रखा है। मेरे विभाग के अधीन आने वाले वेयर हाउस परिसर को गंदा देख मैं स्वयं को रोक नहीं पाया।
उन्होंने कहा गंदगी देख अधिकारियों को फटकार लगाने से पहले मैंने खुद यहां साफ-सफाई की शुरुआत की। श्री तोमर ने कहा फटकार लगाने के पहले मेरा स्वयं का साफ-सफाई करना, स्वच्छता के प्रति अधिकारियों-कर्मचारियों को सजग और प्रेरित करेगा।
जितेंद्र.व्यास
वार्ता
image