Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राजधानी भोपाल समेत समूचा मध्यप्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में

भोपाल, 20 जनवरी (वार्ता) उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण राजधानी भोपाल समेत समूचा मध्यप्रदेश आज कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है तथा प्रदेश के हर जिले में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच ही रहा है।
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री बैतूल, रायसेन एवं उमरिया में रिकार्ड हुआ है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि प्रदेश में आज कोई जिला ऐसा नहीं है जहां रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर गया हो। प्रत्येक जिले में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच ही दर्ज हुआ है।
गुना, राजगढ़ एवं श्योपुर जिलों में आज ‘कोल्ड डे’ रहा तथा सिवनी , बैतूल एवं रतलाम जिलों में शीतलहर चल रही है।
राजधानी भोपाल में भी कल की तुलना में रात का पारा 2.4 डिग्री गिरकर आज 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ , जो सामान्य से चार डिग्री कम है। लेकिन दिन भर गुनगुनी धूप रहने से दिन का पारा उछला और अधिकतम तापमान कल के मुकाबले चार डिग्री बढ़कर 22.8 डिग्री सेल्सियस अंकित हुआ। हालांकि यह सामान्य से तीन डिग्री कम है।
श्री साहा के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल के तापमान में एक आध डिग्री घटत या बढत हो सकती है। लेकिन सागर, इंदौर , उज्जैन , संभागों के जिलों तथा बैतूल, नरसिंहपुर , सिवनी एवं जबलपुर जिलों में कहीं कहीं शीतल दिन (कोल्ड डे) रहने का अनुमान है।
इसी प्रकार रीवा , सागर , शहडोल, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा रह सकता है।
श्री साहा ने बताया कि 22-23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश में फिर बारिश और बूंदाबांदी होने के आसार है।
व्यास प्रसाद
वार्ता
image