Friday, Apr 26 2024 | Time 01:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ईओडब्ल्यू का रिण माफिया के ठिकानों पर छापा

इंदौर, 20 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की इंदौर इकाई ने आज यहां एक कथित ऋण माफिया और उसके आधा दर्जन रिश्तेदार के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई शुरू की है।
ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने यहां एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संजय द्विवेदी नामक व्यक्ति द्वारा स्वयं और अपने रिश्तेदारों के नाम से 28 से ज्यादा कंपनियां कागजों पर तैयार की। सभी कंपनियों में निवेश तथा ऋण देने के नाम से ग्रामीणों से उनकी संपत्ति के दस्तावेज और नगदी जमा कराए।
निवेश राशि डबल करने तथा ऋण देने के उद्देश्य से जमा रकम और दस्तावेजों को अन्यत्र बैंक में जमा कर बैंकों से मोटी रकम ऋण के तौर पर प्राप्त की। इस प्रकार कई लोगो को ठगी का शिकार बनाया है। ईओडब्ल्यू ने आरोपी के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज जब्त करने का दावा किया है। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में सभी आरोपी फरार बताये जा रहे है।
वहीं, आरोपियों के कुछ अवैध कम्पनी, ठिकाने के मुंबई में होने की जानकारी हाथ लगने पर पुलिस ने एक दल अलग से गठित कर जांच शुरू कर दिया है।
जितेंद्र बघेल
वार्ता
image