Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खिलाड़ियों को एकता के सूत्र में बांधती है खेल भावना: वर्मा

निवाडी, 20 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज कहा कि खेल भावना खिलाड़ियों को एकता के सूत्र में बांधे रखती है। हमें यदि प्रेरणा लेना है, तो खिलाड़ियों से लें, जो अपनी टीम और राष्ट्र के लिए खेलते हुए सामाजिक एकता को मजबूती प्रदान करते हैं।
श्री वर्मा जिले के पृथ्वीपुर में आयोजित स्वर्गीय अमर सिंह राठौर की स्मृति में आयोजित बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर वित्त तरूण भनोत, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल तथा वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। 18 से 20 जनवरी तक यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्तर की 11 टीमों ने भाग लिया।
वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर ने समापन समारोह में पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र एवं निवाड़ी जिले के विकास कार्यों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही अतिथियों से टीकमगढ़ तथा निवाड़ी जिले में लंबित शासकीय योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने और दोनों जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग की मांग रखी। कार्यक्रम को श्रम मंत्री श्री सिसौदिया ने भी संबोधित किया।
ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बेहतर प्रबंधन के लिए निवाड़ी एवं टीकमगढ़ जिले में अलग-अलग डीई कार्यालय स्थापित होंगे। साथ ही ओरछा में विद्युत सब डिवीजन भी बनायेंगे। खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि जिले की खनिज उत्खनन व्यवस्थाओं में सुधार किया जायेगा। साथ ही खनिज व्यापार को और अधिक पारदर्शी बनाया जायेगा।
बघेल
वार्ता
image