Friday, Apr 26 2024 | Time 04:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सागर जिले में छात्राओं के साथ कथित मारपीट, प्रशासन आया हरकत में

सागर, 22 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना विकासखंड के तहत भानगढ़ के सरकारी माध्यमिक स्कूल की छात्राओं के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है।
स्कूल के छात्रावास की वार्डन सीमा कौशल ने सोमवार को शिकायत में आरोप लगाया है कि शिक्षिका ममता पटेल अक्सर छात्राओं के साथ मारपीट करती हैं और सोमवार को भी छात्राओं के साथ मारपीट की गयी। इस संबंध में शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों और भानगढ़ थाना पुलिस से भी की गयी है।
वहीं शिक्षिका ममता पटेल ने कल मीडिया के सवालों के जवाब में आरोप लगाया कि वार्डन सीमा कौशल स्वयं छात्रावास में बच्चों को परेशान करती है और बच्चों को बहकाकर वो उन्हें (शिक्षिका) फंसाना चाहती हैं। दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच मामला राज्य शासन तक पहुंच गया है और उच्च स्तर से इस मामले की जांच के निर्देश के बाद जिला प्रशासन भी आज सक्रिय हो गया।
इस मामले में शिक्षा विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों से संपूर्ण प्रकरण की जांच करायी जा रही है।
सं प्रशांत
वार्ता
image