Friday, Mar 29 2024 | Time 15:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


डायल 100 में उपलब्ध अब रहेगी स्ट्रेचर सुविधा

शिवपुरी, 22 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में चलने वाले डायल 100 वाहनों में आज से एक नई सुविधा प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत इन वाहनों में अब पीड़ित व्यक्ति के लिए चल नहीं पाने की स्थिति में उठाकर लाने के लिए स्ट्रेचर भी उपलब्ध रहेगा।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि कई बार ऐसा देखने में आया है कि सूचना मिलने पर ‘डायल 100’ वाहन मौके पर पहुंची और अगर किसी व्यक्ति को उसमें लेकर आना है, वह घायल है और चलने में असमर्थ है, तो उसे घटनास्थल से उठाकर गाड़ी तक लाने में दिक्कत होती थी, इसलिए अब जिले में चलने वाले डायल 100 वाहनों में स्ट्रेचर रखे जाएंगे, इसकी शुरुआत आज से की गयी है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले के सभी डायल 100 चालकों को सर्दी का मौसम देखते हुए गरम टोपी भी आज दी गई। क्योंकि इनके वाहन चालक पुलिसकर्मी नहीं होते, इसलिए उन्हें सर्दी से बचाव के लिए गरम टोपिया वितरित की गयी हैं।
सं बघेल
वार्ता
image