Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पन्ना जिले की मोहाना और बीरा रेत खदान निलंबित

पन्ना, 24 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की माेहना और बीरा रेत खदानों को कलेक्टर ने अवैध उत्खनन के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पन्ना जिले में केन नदी में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन की लगातार मिल रही शिकायतों तथा मौके पर नियम विरुद्ध उत्खनन को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मोहाना और बीरा रेत खदानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर ने कहा है कि जिले में रेत का अवैध उत्खनन नहीं होने दिया जाएगा तथा अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को कलेक्टर श्री शर्मा ने खनिज, राजस्व व पुलिस अमले के साथ रेत खदानों में जाकर छापामार कार्यवाही की थी। इस कार्यवाही में रेत से भरे 15 ट्रक एवं तीन एलएनटी मशीनें जप्त की गई थी।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image