Friday, Mar 29 2024 | Time 11:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बेटियों को आगे बढाने करे प्रोत्साहित: यादव

सागर, 24 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने आज कहा कि बेटियों में आगे बढ़ने योग्यता और क्षमता होती है। हमें उन्हें हर स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।
श्री यादव ने जिले के केसली में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में घटते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त की और कहा कि बालिकाओं के प्रति समाज की सोच में बदलाव नहीं आया तो इसके खतरनाक परिणाम होंगे। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बेटा और बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें।
इस अवसर पर ग्रामोद्योग मंत्री ने एकल बालिका वाले माता-पिता और बेटियों को सम्मानित किया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं और 12वीं में मेरिट अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का भी सम्मान किया गया। उन्हें 5-5 हजार रूपये की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मूमेंटो दिया गया। कुश्ती में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिका कुमार आरती अहिरवार का सम्मान किया गया।
सं बघेल
वार्ता
image