Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सायबर धोखाधड़ी के चार आरोपियों पर इनाम

भोपाल, 25 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सायबर धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सायबर विकाश कुमार शाहवाल ने पुलिस रेगु‍लेशन एक्‍ट में प्रदत्‍त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह इनाम घोषित किया। जिन आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है, उनमें आलोक नगर इंदौर निवासी विशाल साहा और शुभम माहेश्‍वरी, सीधी निवासी जयसिंह चंदेल एवं शाजापुर जिले का निवासी सचिन माहेश्‍वरी शामिल हैं। इन्हें गिरफ्तार कराने में मदद करने वाले को यह इनाम दिया जाएगा।
योगेश श्रीवास्‍तव को एक फर्म की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी इन आरोपियों द्वारा की गई थी। सायबर पुलिस द्वारा इस प्रकरण से संबंधित फर्जी वेबसाइट संचालित करने वाले अभिषेक राय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अभिषेक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि विशाल साहा, शुभम माहेश्‍वरी, सचिन माहेश्‍वरी एवं जयसिंह चंदेल भी इस धोखाधड़ी में शामिल है।
बघेल
वार्ता
image