Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जबलपुर में दो पक्षों में विवाद, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में

जबलपुर, 26 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज दो पक्षों के आमने सामने आने के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बलप्रयोग किया। कुछ ही देर में पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह काबू में कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर के संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल ऐहतियातन तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
सूत्रों ने कहा कि शहर के गोहलपुर में कुछ लाेग सीएए के विरोध में पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। आज उसी के पास से कुछ लोग गणतंत्र दिवस पर एक यात्रा लेकर निकल रहे थे। इसी दौरान रास्ते को लेकर विवाद हुआ और कुछ लोग आमने सामने आ गए।
पुलिस ने तत्काल सक्रिय होकर स्थिति को काबू में कर लिया और लोगों को खदेड़ दिया। इस दौरान हल्का बलप्रयोग किया गया। एक दो स्थानों पर अश्रुगैस के गोले भी छोड़े गए। पुलिस वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर लोगों की पहचान कर रही है।
कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। ऐहतियात के तौर पर निषेधाज्ञा पहले से लागू थी और इसका पालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
सं प्रशांत
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image