Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दो मामलों में आयोग ने अधिकारियों से मांगा प्रतिवेदन

भाेपाल, 27 जनवरी (वार्ता) मानव अधिकार आयोग ने सतना जिले के दो मामलों में संबंधित अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा है।
आयोग के सूत्रों ने आज बताया कि सतना जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय में 14 वर्षीय मानसी दाहिया को 18 अगस्त 2017 को दर्द निवारक इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हो गई थी। इस संबंध में आयोग ने संज्ञान लेते हुए भोपाल के गांधी मेडिकल कालेज के अधिष्ठाता से 7 फरवरी तक प्रतिवेदन मांगा है।
जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में एक बच्चा चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, जिसे बाद में पुलिस ने छोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर लोगों ने पुलिस थाना के समक्ष प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने अपनी गलती छुपाने के लिये किसी और व्यक्ति को ग्रामीणों के सामने कर दिया। इस घटना पर आयोग ने संज्ञान में लेते हुए सतना के पुलिस अधीक्षक से 4 मार्च तक प्रतिवेदन मांगा है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image