Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने दिया सीएए के विरोध में बयान

भोपाल, 28 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक नारायण त्रिपाठी ने पार्टी लाइन से हटकर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ आज बयान देकर एक बार फिर लोगों को अचरज में डाल दिया है।
श्री त्रिपाठी ने मीडिया से कहा कि सीएए में नागरिकता देने का प्रावधान जाति के आधार है। इस कानून की वजह से कुछ लोगों में भय का माहौल भी है। इसलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि इन दिनों देश में बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। पार्टी लाइन से हटकर बयान देने संबंधी सवाल के जवाब में श्री त्रिपाठी ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें अपनी बात रखने का अधिकार है और वह अपनी बात प्रत्येक मंच पर रखेंगे।
श्री त्रिपाठी सतना जिले के मैहर से भाजपा के टिकट पर दिसंबर 2018 के चुनाव में विधायक चुने गए थे। उन्होंने कुछ माह पहले विधानसभा में एक अवसर पर सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था। वे पहले भी कांग्रेस में रह चुके हैं।
प्रशांत
वार्ता
image