Friday, Mar 29 2024 | Time 01:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रीवा में मद्यनिषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी को

रीवा, 29 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रपिता महात्मा की पुण्य तिथि पर मध्यप्रदेश के रीवा में युवाओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों में मादक पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए मद्यनिषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी को आयोजित किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार रीवा संभागायुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने संभाग के सभी कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभग के संयुक्त संचालक एवं उप संचालक को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए हैं।
श्री भार्गव ने बताया है कि युवाओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों में मदिरा के सेवन एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए मद्यनिषेध संकल्प दिवस मनाया जा रहा है। मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देने के लिए नगरीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। शिक्षण संस्थानों में भी मद्यनिषेध से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम में लोगों से नशा छोड़ने के लिए संकल्प पत्र भरवायें जाएगें।
विश्वकर्मा
वार्ता
image