Friday, Mar 29 2024 | Time 01:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


निराशाजनक और हवाई सपने दिखाने वाला बजट: कमलनाथ

भोपाल, 02 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केन्द्र सरकार के वर्ष 2020-21 के आम बजट को देश के लिए निराशाजनक और हवाई सपने दिखाने वाला बजट बताते हुए आज कहा कि इसमें गांव, गरीब, किसानों, युवा, राेजगार और महिला की सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है।
श्री कमलनाथ ने ट्वीट कर केन्द्र के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘आज देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश आम बजट का भाषण लंबा ज़रूर है, लेकिन पूरी तरह से आँकड़ो का मायाजाल होकर, देश के लिए निराशाजनक व हवाई सपने दिखाने वाला है। इसमें गांव-गरीब-किसान-युवा-रोज़गार-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है। बेरोज़गारी दूर करने के लिये व युवाओं को रोज़गार देने का कोई ज़िक्र तक इस बजट में नहीं है।’
मुख्यमंत्री ने कहा ‘किसानो की आय दोगुनी के हमेशा की तरह एक बार फिर खोखले सपने इसमें दिखाये गए हैं। इसमें कई पुरानी योजनाओं को सजाकर दोबारा शामिल किया गया है। देश के विकास, प्रगति के रोडमैप का एवं गिरती अर्थव्यवस्था व महंगाई को रोकने की कार्ययोजना का पूरी तरह से अभाव इस बजट में नज़र आया है। देश का बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में बसता है, उसकी पूरी तरह से उपेक्षा इस बजट में की गयी है।’
उन्होंने कहा ‘जितने झूठे सपने पिछले सभी बजट में अभी तक मोदी सरकार ने देश को दिखाये हैं, जिसकी मोदी भक्त खुल कर तारीफ़ करते थे, यदि वो सब पूरे हुए होते तो देश की अर्थव्यवस्था की यह दुर्गति कभी नहीं देखने को मिलती। प्रदेश की केंद्रीय करो में मिलने वाले हिस्सेदारी में 11 हजार 5 सौ 56 करोड़ की कटौती पुनरीक्षित अनुमान में की गयी है। पिछली 2 हजार 6 सौ 77 करोड़ की कटौती मिलाकर यह 14 हजार 2 सौ 33 करोड़ कुल हो गयी है। प्रदेश के हितों के साथ यह कुठाराघात है।’
बघेल
वार्ता
image