Friday, Apr 19 2024 | Time 14:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राष्ट्रपिता की प्रतिमा स्थापना मामले की कराई जाएगी जांच

दमोह, 07 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के दमोह जिले के शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्थापना में लापरवाही बरतने मामले की जांच करवायी जाएगी।
उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ जी एस रोहित ने आज बताया कि इस मामले में वे संबंधित प्राचार्यों से बात करेंगे कि यह घटना कैसे हुयी। उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में यह मामला आ गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी। वहीं, उच्च शिक्षा विभाग के जुड़े के एक अधिकारी का कहना है कि गांधी स्मारक और मूर्ति निर्माण का कार्य जनभागीदारी समिति के माध्यम से कराया गया है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर शासन के निर्देश पर जिले के हटा महाविद्यालय, पथरिया महाविद्यालय और जबेरा महाविद्यालयों में राष्ट्रपिता की प्रतिमा स्थापित की गयी है, जिनका मेल महात्मा गांधी से नहीं हो रहा है।
सं बघेल
वार्ता
image