Friday, Apr 19 2024 | Time 02:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अवैध हीरा खदानों में वन अमले ने मारा छापामार कर उत्खनन की सामग्री जप्त की

पन्ना, 07 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के विश्रामगंज वन परिक्षेत्र की अवैध हीरा खदानों पर आज वन अमले ने छापामार कर मौके से भारी मात्रा में उत्खनन की सामग्री बरामद की है।
वन परिक्षेत्राधिकारी विश्रामगंज अजय बाजपेई ने बताया कि बेशकीमती हीरों के लिये प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना के पुरूषोत्तमपुर बीट में स्थित बारा झिन्नी में चल रही अवैध हीरा खदानों पर छापामार कार्यवाही की गई है। मौके से भारी मात्रा में उत्खनन में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद हुई है। इसमें 3 नग डीजल पम्प एवं पाइप, हीरा चाल धोने वाले छन्ने, हीरा खोदने में प्रयोग किये जाने वाले तसला, गैंती, शाबल, फावड़ा सहित अन्य सामग्री शामिल है। कार्यवाही की जानकारी मिलते ही मौके पर उत्खनन करा रहे आरोपी और मजदूर भाग गए।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। वन परिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image