Friday, Apr 19 2024 | Time 15:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मनरेगा परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर

रायपुर 08 फरवरी(वार्ता) छत्तीसगढ़ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) में जरूरतमंद परिवारों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने में देश में दूसरे स्थान पर आ गया है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज यहां बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रदेश में अब तक दो लाख 28 हजार 976 मनरेगा जॉब कार्डधारी परिवारों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इस मामले में केवल राजस्थान ही छत्तीसगढ़ से आगे है। गत दिसम्बर माह में छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर था।
मनरेगा के अंतर्गत प्रदेश में एक अप्रैल 19 से 7 फरवरी 20 तक 22 लाख 43 हजार परिवारों को रोजगार दिया जा चुका है। इस दौरान कुल 10 करोड़ 80 लाख 18 हजार मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया है। इसमें महिला मजदूरों के लिए पांच करोड़ 46 लाख 85 हजार मानव दिवस का रोजगार शामिल है। यह कुल सृजित मानव दिवस का 50.63 प्रतिशत है जो कि पिछले चार वर्षों में सर्वाधिक है।
साहू
वार्ता
image