Friday, Apr 19 2024 | Time 05:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आयोग ने मजदूर की मौत मामले में लिया संज्ञान

भोपाल, 18 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल के टी टी नगर क्षेत्र स्थित स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन सरकारी हाउंसिंग प्रोजेक्ट में काम के दौरान गिरे एक मजदूर की मौत के मामले में संज्ञान लिया है।
आयोग की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मामले में उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल तथा श्रमायुक्त सेे तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने यह भी पूछा है कि क्या मामले में एफआईआर दर्ज की गई है अथवा नहीं। क्या मृतक के परिजनों को किसी प्रकार की अंतरिम राहत राशि प्रदान की गई है।
शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होटल फ्लाश के सामने निर्माणाधीन गवर्नमेंट हाउसिंग प्रोजेक्ट में काम कर रहा एक मज़दूर शनिवार शाम पांचवीं मंज़िल से नीचे गिर गया। राजू मैदा को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात 9 बजे उसकी मृत्यु हो गयी। स्मार्ट सिटी कम्पनी इस घटना को दबाने की कोशिश में लगी रही। घटना के दूसरे दिन इस मामले का उस समय जब मजदूरों ने कुछ दुकानों को यह बात बतायी।
बघेल
वार्ता
image