Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले एवं पदस्थापना में परिवर्तन

भोपाल, 21 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश सरकार ने आज रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले और नयी पदस्थापना के आदेश जारी किए। इस वजह से आधा दर्जन से अधिक अधिकारी प्रभावित हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद का जिम्मा भी संभालेंगे। वे जल निगम के प्रबंध संचालक भी रहेंगे। इसके पहले वे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव भी थे। वे मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक के अतिरिक्त प्रभार से भी मुक्त हो गए हैं।
जनजातीय कार्य विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की जिम्मेदारी भी दी गयी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला को अब खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उच्च शिक्षा आयुक्त डी पी आहूजा को पशुपालन विभाग में प्रमख सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमाकांत उमराव को सहकारिता एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
पदस्थापना के लिए इंतजार कर रहे श्री सुखवीर सिंह को संस्थागत वित्त आयुक्त तथा संचालक बनाया गया है। वे वित्त विभाग में सचिव भी होंगे।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त एवं पदेन सचिव तथा जनसंपर्क विभाग के आयुक्त (अतिरिक्त प्रभार) पी नरहरि को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त एवं पदेन सचिव के साथ ही जनसंपर्क विभाग का सचिव एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम बनाया गया है। भोपाल स्थित आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के संचालक मुकेश कुमार शुक्ला को उच्च शिक्षा आयुक्त बनाया गया है।
प्रशांत
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image