Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आम आदमी को उचित मूल्य पर मिले मास्क और हैण्ड सेनेटाइजर

भोपाल, 07 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये मास्क एवं हैण्ड सेनेटाइजर उत्पादकों एवं विक्रेता संगठनों की बैठक ली।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैठक में निर्देश दिये हैं कि एक व्यक्ति को एक साथ अधिक मात्रा में मास्क एवं हैण्ड सेनेटाइजर का विक्रय नहीं किया जाए। आम जनता को मास्क और हैण्ड सेनेटाइजर उचित मूल्य पर आसानी से प्राप्त हो सकें, इसके व्यापक प्रबंध किये जायें।
बैठक में समस्त मास्क और हैण्ड सेनेटाइजर उत्पादक एवं विक्रय एसोसिएशन्स के पदाधिकारियों ने राज्य शासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में इस प्रकार के उत्पादों एवं औषधियों की कमी नहीं होने दी जायेगी।
बघेल
वार्ता
image