Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राजनीति राज्यपाल कमलनाथ पत्र दो अंतिम भोपाल

श्री कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि राज्यपाल ने पत्र में सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित करने का जिक्र किया है, लेकिन स्थगन के कारणों का संभवत: उल्लेख करना उचित नहीं समझा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश और पूरा विश्व कोरोना वायरस से संक्रमण से पीड़ित है। इससे संबंधित केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवायजरी के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित की है।
श्री कमलनाथ ने लिखा है 'आपने अपने पत्र में यह खेद जताया है कि मेरे द्वारा आपने जाे समयावधि दी थी, उसमें विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करने के बजाए मैंने आपको पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने में आनाकानी की। मैं आपके ध्यान में यह तथ्य लाना चाहता हूं कि पिछले 15 महीनों में मैंने सदन में कई बार अपना बहुमत सिद्ध किया है। अब यदि भाजपा यह आरोप लगा रही है कि मेरे पास बहुमत नहीं है तो वे अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से फ्लोर टेस्ट करा सकते हैं।'
श्री कमलनाथ ने पत्र में कहा है कि उनकी जानकारी में लाया गया है कि उन्होंने (भाजपा) अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया है, जो विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष लंबित है। विधानसभा नियमावली के अनुसार अध्यक्ष इस पर कार्यवाही करेंगे, तो अपने आप यह सिद्ध हो जाएगा कि हमारा विधानसभा में बहुमत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बार बार अपने पत्रों के माध्यम से एवं व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान भी असाधारण स्थिति के बारे में अवगत कराते आ रहे हैं कि कांग्रेस के 16 विधायकों को बंगलूर में भाजपा नेताओं ने बंदी जैसी स्थिति में रखा है। उन्हें भोपाल आने से भी रोका जा रहा है।
श्री कमलनाथ ने राज्यपाल को आश्वस्त करते हुए लिखा है कि वे राज्य के बंदी बनाए गए 16 कांग्रेस विधायकों को स्वतंत्र होकर पांच सात दिन खुले वातावरण में बिना किसी डर दबाव अथवा प्रभाव के उनके घर रहने दीजिए, ताकि वे स्वतंत्र मन से अपना निर्णय ले सकें। उन्होंने लिखा है 'आपका यह मानना है कि 17 मार्च तक मध्यप्रदेश विधानसभा में, मैं फ्लोर टेस्ट करवाऊं और अपना बहुमत सिद्ध करूं, अन्यथा यह माना जाएगा कि मुझे वास्तव में विधानसभा में बहुमत प्राप्त नहीं है, पूर्णत: आधारहीन होने से असंवैधानिक होगा।'
मुख्यमंत्री ने लिखा है 'मुझे यह ज्ञात हुआ है कि भाजपा के नेतागणों ने न्यायालय में भी याचिका दायर की है। इन सारे तथ्यों के प्रकाश में मैंने आपके निर्देश को विधानसभा अध्यक्ष को समुचित निर्णय हेतु अग्रेषित कर दिया है। मैं इस पत्र की भी एक प्रति उन्हें अंकित कर रहा हूं।'
प्रशांत
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image