Friday, Mar 29 2024 | Time 02:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मानव तस्करी मामले का फरियादी बयानों से पलटा

भोपाल, 17 मार्च (वार्ता) मानव तस्करी मामले का फरियादी पिता अदालत के सामने अपने पुलिस के दिए बयानों से साफ मुकर गया।
अपर-सत्र न्यायाधीश भरत कुमार व्यास की अदालत में आज पीड़ित लड़की मोनिका यादव के पिता हीरालाल के बयान दर्ज किए गए। मामले के फरियादी व गवाह ने अदालत को बताया कि उसकी बेटी मोनिका को आरती दयाल पढ़ाने लिखाने के लिए अपने साथ भोपाल लेकर गई थी। वहां उनकी बेटी के साथ क्या हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन फरियादी हीरालाल मामले की पुलिस रिपोर्ट किए जाने के संबंध में पूरी तरह पलट गया। गवाह ने कहा कि उसके पास पुलिस आई थी जिसने बताया था कि तुम्हारी बेटी हनीट्रेप मामले में फंस गई है। यदि वह उनके साथ भोपाल चलेंगे तो उनकी बेटी को सरकारी गवाह बना देंगे और मामले में वह आरोपी बनने से बच जाएगी। पुलिस ने रिपोर्ट में कैसे लिख ली उसे नहीं मालूम।
फरियादी के बयानों से पलटते ही मामले की आरोपी श्वेता विजय जैन ने अदालत में जमानत अर्जी पेश कर दी। आरोपी ने अदालत से कहा कि मामले में गवाहों के बयान दर्ज हो गए हैं जिसमें फरियादी एक महत्वपूर्ण गवाह है जो कि पुलिस की कहानी से पूरी तरह पलट गया है इसलिए उन्हें जमानत का लाभ दिया जाए। अदालत आरोपी के तर्कों से असहमति जताते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी।
सं नाग
वार्ता
image