Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोन के कारण प्लेटफाॅर्म टिकिट का दाम हुआ 50 रूपये

जबलपुर, 17 मार्च (वार्ता) कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर डीआरएम जबलपुर ने प्लेटफाॅर्म टिकिट का दाम दस रूपये से बढाकर 50 रूपये कर दिया गया है।
जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले 11 स्टेशन में कल 18 मार्च से प्लेटफाॅर्म टिकिट 50 रूप्ये का मिलेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि कोराना वायरस से रेल यात्रियों की सुरक्षा तथा रेलवे स्टेशन में भीड को नियंत्रित करने के उद्देश्य से डीआरएम संजय विश्वास ने जबलपुर डिविजन के अंतर्गत आने वाले 11 स्टेशन में प्लेटफाॅर्म टिकिट का दाम दस रूपसे से बढाकर 50 रूपये करने की अनुशंसा की थी। जबलपुर डिविजन के अंतर्गत आने वाले जबलपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, सागर, दमोह, कटनी मुडवाडा, नरसिंहपुर, पिपरिया में कल 18 मार्च से रेलवे प्लेटफार्म के लिए 50 रूपये लिये जायेगे।
उन्होंने बताया कि देश भर में रेलवे स्टेशन में कोराना वायरस से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाये जा रहे है। रेलवे स्टेशन में प्रवेश के समय ही चल टिकिट निरीक्षकों द्वारा प्लेटफार्म टिकिट चेक की जायेगी। उचित टिकिट नहीं होने पर उन्हे प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सुरक्षा के मददेनजर रेलवे के फ्रंट लाईन के कर्मचारियों को भी मास्क मुहैया किये जा रहे है।
सं नाग
वार्ता
image