Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी के आवास पर लोकायुक्त का छापा

भिंड, 18 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड शहर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एक कर्मचारी के आवास पर आज लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर बेनामी संपत्ति से जुडे विभिन्न दस्तावेज जब्त किए।
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार भिंड शहर के वाटर वक्र्स के समीप रहने वाले पीएचई विभाग के एक क्लर्क सोनपाल सिंह भदौरिया के आवास पर सुबह छापा मारा गया। प्रारंभिक रुप से छापे में लाखों रुपए की संपति के दस्तावेज, मैरिज गार्डन सहित सोने के भारी मात्रा में आभूषण मिलें हैं। इसके अलावा आरोपी क्लर्क की करोडों रुपए कीमत की जमीन जायदाद से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
छापे की कार्रवाई अभी जारी है, जिसमें और भी बेनामी संपत्ति का खुलासा होने की संभावना है।
सं बघेल
वार्ता
image