Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल जिले में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिला-पिथोड़े

भोपाल,19 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने और परिवार को भी सुरक्षित रखने की अपील करते हुए बताया है कि अभी तक भोपाल में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है।
श्री पिथोड़े ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाए, अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलें और बिना कारण भीड़ इकट्ठी नहीं होने दें। परिवार में यदि कोई सर्दी खासी से पीड़ित है तो तुरंत उसको डॉक्टर को दिखाएं और उनकी सलाह पर दवाईयां लें।
उन्होंने बताया कि भोपाल में जितने भी कोरोना के संदिग्ध मरीज पाए गए थे, उन सबकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि सर्दी खांसी के मरीजों से दूरी बनाए रखें, स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है।
विदेश से आने वाले या विदेशी व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत जिला प्रशासन, संबंधित थाने, स्वास्थ्य अमले को उपलब्ध कराएं। इसके संबंध में टोल फ्री नंबर 104 पर सूचना दी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर झूठी खबरें और भ्रामक सूचना देने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को राज्य आपदा घोषित होने के साथ ही 31 मार्च तक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, आयोजन धरना,प्रदर्शन, रैली के साथ ही ऐसे सभी आयोजन स्थलों पर कार्यक्रम करने के लिए 31 मार्च तक रोक लगाई गई है। मैरिज गार्डन, शासकीय, निजी रेस्ट हाउस, कम्युनिटी हाल में 15 अप्रैल तक किसी प्रकार की कोई बुकिंग नहीं की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर इन स्थानों को अधिग्रहण किया जा सकता है।
विश्वकर्मा
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image