Friday, Mar 29 2024 | Time 13:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर कलेक्टर ने ‘रोस्टर’ बनाने के दिए निर्देश

इंदौर, 20 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के कलेक्टर ने आज कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले के सभी शासकीय कार्यालय प्रमुखों को ‘रोस्टर’ बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी एक दिन छोड़कर उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने बताया ज़िले के सभी कार्यालय प्रमुखों को वर्ग 3 और 4 चार के कर्मचारियों के रोस्टर के अनुसार आधे कर्मचारियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगा। उन्होंने कहा इसके लिए आज शाम तक ‘रोस्टर’ तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ‘रोस्टर’ के मुताबिक़ कार्यालय नहीं आने वाले कर्मचारियों के मोबाइल फ़ोन चालू रहे और वे अनिवार्यत: मुख्यालय में ही रहें।
वहीं, एक अन्य आदेश में कलेक्टर ने ज़िले के सभी राजस्व न्यायालयों में यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि यहां पर पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं की अनावश्यक उपस्थिति नहीं हो। राजस्व प्रकरणों का इस तरह चयन किया जाएगा, जिसमें अधिवक्ताओं और पक्षकारों की कम से कम उपस्थिति की आवश्यकता हो।
जितेंद्र बघेल
वार्ता
image