Wednesday, Apr 17 2024 | Time 02:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सिवनी में लाॅक डाउन के दौरान गरीबों को भोजन करा रहे आरटीओ

सिवनी 23 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लॉक डाउन के चलते भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले गरीबों को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी देवेश बाथम द्वारा स्वयं के व्यय से भोजन कराया जा रहा है।
सिवनी में पदस्थ अतिरिक्त क्षे़त्रीय परिवहन अधिकारी देवेश बाथम ने बातचीत में बताया लाॅक डाउन के चलते सेवा के दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग रोजाना भीख मांगकर अपना जीवन यापन करने वाले भोजन से वंचित है और इस पर उन्होंने निर्णय लिया कि सिवनी में ऐसे लोग जो कि लाॅक डाउन के दौरान भोजन प्राप्त नहीं कर पा रहे है उन्हें वे जगह पर ही पहुंच कर भोजन व पानी उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने बताया कि 22 मार्च से लाॅक डाउन की शुरूवात हुई है और उसी दिन से यह कार्य उन्होंने प्रारंभ कर दिया है।
बाथम अपने परिवार की मदद से शहर भर में घूम घूम कर भोजन की व्यवस्था बनाने में जुटे हुए है ताकि लाॅक डाउन के दौरान कोई भूखा ना रह जाए।
सं नाग
वार्ता
image