Friday, Apr 19 2024 | Time 16:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर दो सौ के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

इंदौर, 24 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की दो अलग-अलग थाना पुलिस ने जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में दो सौ अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी रोड थाना पुलिस ने डेढ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध, जबकि परदेशीपुरा थाना पुलिस ने 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। दोनो ही दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के चलते बीते रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान, राजवाड़ा तथा पाटनीपुरा चौराहे पर अज्ञात आरोपियों पर भीड़ के रूप में एकत्र होने का आरोप है। इस दौरान जिला दंडाधिकारी ने घर से बाहर भीड़ के रूप में एकत्र होने पर रोक लगा रखी थी।
पुलिस सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम की साझा की गयी कथित तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने भीड़ में शामिल लोगों के वाहन पंजीयन क्रमांक की पहचान कर पुलिस को एक सूची भी सौंपी है। जिला दंडाधिकारी ने इस संबंध में कल पुलिस उपमहानिरीक्षक को एक पत्र लिखकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने पत्र लिखा था।
जितेंद्र बघेल
वार्ता
image