Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में कोरोना संक्रमण के 5 पॉजिटिव प्रकरण मिले

इंदौर, 25 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के 4 औऱ उज्जैन जिले के एक रोगी में 'कोरोना संक्रमण' (कोविड -19) की पुष्टि हुई है।
पांचों संक्रमित मरीजों का उपचार इंदौर के अस्पतालों में जारी है।
जिला कलेक्टर लोकेश जाटव ने बताया कि इंदौर में आज की स्थिति में परीक्षण के लिए भेजे गए सेंपल में से पाँच प्रकरण 'कोरोना पॉज़िटिव' के मिले हैं।
श्री जाटव ने बताया कि इस बात को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी मरीज़ों की हालत स्थिर है और वे चिकित्सकीय निगरानी में है। सभी का बेहतर ढंग से इलाज हो रहा है और अन्यत्र को संक्रमण नहीं हो, इसके पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
कलेक्टर ने यह भी कहा है कि प्रशासन आम जनता को ज़रूरी सामान घर पर ही उपलब्ध कराने के लिए ठोस उपाय कर रहा है। ज़रूरी सामान घर पर उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन स्टोर्स , वेंडर और विक्रेताओं के विवरण जल्द ही जारी किए जाएंगे, ताकि ऑनलाइन ऑर्डर कर घर पर ही आवश्यक वस्तुएं मिल सकें।
जितेंद्र प्रशांत
वार्ता
image