Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बस्तर अंचल में कोरोना संक्रमण को राेकने बरता जा रहा एहतियात

जगदलपुर, 27 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में कोरोना महामारी को रोकने के काफी एहतियात बरतने के साथ बाहर से आने वालों को चिन्हांकित कर उन्हें होम आईसोलेशन में भेजा जा रहा है।
जगदलपुर शहर के पास आड़ावाल ग्राम पंचायत में दो घरों में तमिलनाडु से आये मां-बेटे और आंध्रप्रदेश से आये एक वाहन चालक को आईसोलेशन में भेजा गया है।
इस संबंध में सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँची और दोनों परिवार के सदस्यों के सैम्पल लिये गये तथा घर के सामने होम आईसोलेशन का पोस्टर चस्पा किया गया। कोरोना वायरस के परीक्षण में यदि ये लोग पॉजिटिव नहीं मिलते हैं तो उन्हें बाहर निकलने के लिए स्वतंत्र किया जायेगा। दोनों परिवार को प्रशासनिक सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा। शहर में 17 परिवारों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। जाँच उपरांत सभी में कोरोना नेगेटिव पाया गया है।
करीम विश्वकर्मा
वार्ता
image