Friday, Apr 19 2024 | Time 03:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना के संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच में नगेटिव पाए गए

मुरैना 28 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कोरोना संदिग्ध मरीजो के भेजे गए नमूने जांच में नगेटिव पाए गये।
मुरैना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर सी बांदिल ने बताया कि ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ ) में जिन कोरोना संदिग्ध मरीजों के नमूने भेजे गये थे वह जांच में निगेटिव पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि गत तीन दिन पूर्व एक महिला सहित दो लोगों के नमूने लेकर ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन भेजे गए थे। जांच में दोनों के कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।
उन्होंने कहा कि अभी तक मुरैना जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से यहां आ रहे लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण करने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी जा रही है।
सं नाग
वार्ता
image