Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना के चलते बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश प्रतिबंधित

जगलदलपुर, 29 मार्च (वार्ता) कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर छत्तीसगढ के बस्तर अंचल के गांवों में ग्राम पंचायत द्वारा बाहर से आने वाले लोगों का गांव में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सूत्रों के अनुसार समिति द्वारा गांव की बाहरी सीमा में अस्थाई बेरियर लगाकर लोगों की आवाजाही को नियंत्रित किए हुए है। साथ ही बाहर राज्यो में मजदूरी करने गए लोग यदि वापस गाँव आ रहे हैं, तो उसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाने में सहयोग कर रहें हैं। जिले के ऐसे कई ग्राम पंचायत के जागरूक ग्रामीण बाहर से आए मजदूरों को स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण भी करवा रहे हैं।
इसके साथ ही बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों पर हल्के बल का प्रयोग भी कर रहे हैं। ताकि ग्रामीण बेवजह घरों से न निकले और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। इधर ग्रामीणों ने शहरवासियों का भी गांव में बेवजह आने जाने पर भी रोक लगा दिया है और बाहरी व्यक्तियों में ग्राम में आना वर्जित कर दिया है।
करीम बघेल
वार्ता
image