Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


फंसे ट्रक चालकों के लिये वरदान साबित हो रहें हैं नगर के युवा

जगदलपुर 31 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये जारी लॉक डाउन के बीच बस्तर के सैकड़ों ट्रकें फसे है जो दूसरे राज्यों से सामग्री छोड़ने आये थे, नगर के कुछ युवा इन चालकों को राशन पहुंचाकर राहत देने का काम कर रहे है।
प्रतिदिन जगदलपुर शहर में युवकों का एक दल पैकेट में आटा, चावल, दाल, नामक तेल, हल्दी, मसाले ट्रक चालकों तक निः शुल्क पहुँचा रहें है। युवा प्रतिदन ऐसे 10 से 15 वाहन चालकों को राशन पहुँचा रहे है। इसके अलावा युवाओं का दल नगर के कुछ लोगों को पका हुआ भोजन भी निःशुल्क उपलब्ध करा रहें है। सभी युवक जरुरतमंदो को अपने खर्च पर पूरी सामग्री उपलब्ध करावा रहें है।
दल के प्रकाश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इनके पास राशन खत्म होते ही फोन करने पर पुनः राशन छोड़ दिया जाता है। सभी को दूरभाष नंबर दिये गये है।
करीम नाग
वार्ता
image