Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर एक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

बड़वानी, 02 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य अमले की जांच को लेकर फेसबुक पर अापत्तिजनक शेयर करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया है।
सेंधवा के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि 31 मार्च की दोपहर बड़वानी की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिता सिंगारे, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एस सत्या, सेंधवा के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ओ एस कनेल तथा अन्य स्वास्थ्य अमला सेंधवा के खलवाड़ी मोहल्ले में संदिग्ध मरीज की मृत्यु को लेकर पहुंचा था।
स्वास्थ्य अमला संक्रमण रोकने के मद्देनजर मरीज के परिजन, उसके आसपास रहने वाले और संपर्क में आए लोगों की जानकारी एकत्र कर उन्हें इससे बचाव के उपाय बता रहा था। इस पर एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बनाकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट पर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
सं बघेल
वार्ता
image