Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लॉकडाउन की अपील कर रहे पुलिस बल पर हमला

खरगोन, 04 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय में लाॅकडाउन के चलते घरों में रहने की अपील कर रहे पुलिसवालों पर हमला कर दिया गया, जिससे पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
कोतवाली पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि शहर में नागरिकों से लॉकडाउन का हवाला देते हुए घरों में रहने की अपील की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस बल जब खसखस वाड़ी क्षेत्र में पहुंचा, तब लोगों ने विवाद कर बल पर पथराव कर दिया। पथराव में नगर निरीक्षक कोतवाली का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर सर्चिंग आरंभ कर दी गई है तथा ड्रोन कैमरे की मदद से भी निगरानी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल हालात नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करने की अपील रही पुलिस ने पूरे जिला मुख्यालय का भ्रमण कर स्थिति को सामान्य कर दिया है। नगर निरीक्षक ललित डागुर ने बताया कि उक्त क्षेत्र के नागरिक बार-बार बाहर आ रहे थे और उन्हें समझाइश देने के बाद अंदर जाने की चेतावनी भी दी गयी थी।
सं बघेल
वार्ता
image