Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सोशल डिस्टेंसिंग चलते दवा दुकानों पर ग्राहकों की लगीं लम्बी कतारें

मुरैना, 04 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान प्रशासन द्वारा चिन्हित मेडिकल स्टोर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के मद्देनजर दुकानों पर दवाएं लेने वालों की आज सुबह से ही मीलों दूर तक लंबी-लंबी कतारें लगी हुयी हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स पर कर्फ्यू और लॉक डाउन में लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की निर्देश दिए हैं। इसी के चलते शहर में बीमार और पीड़ितों के लिए दवाएं लेने वालों की डिस्टसिंग के पालन में सुबह से ही कर्फ्यू के दौरान मुक्त की गईं चिन्हित पांच मेडिकल स्टोरों पर मीलों दूर तक लंबी-लंबी कतारें लगी हुयी हैं।
बाजार में कर्फ्यू के दौरान बिना कार्य के आने-जाने वालों को रोकने सुबह पुलिस अधीक्षक असित यादव को भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर स्वयं उतरना पड़ा और उन्हें रोकने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
सं बघेल
वार्ता
image