Friday, Mar 29 2024 | Time 15:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सिवनी में बनी 20 चेकपोस्ट, आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित

सिवनी 04 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए संपूर्ण जिले की सीमाएं सील कर दी गयी हैं। नागरिकों के स्वास्‍थ्‍य सुरक्षा बनाये रखने के मददेनजर जिले में अन्य जिलों से आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह अढायच ने आज बताया कि सिवनी जिले में कुल 20 चेक पोस्ट बनाई गई है। सिवनी जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेंट हाईवे जहां से जिले की सीमा प्रारंभ होती है वहां पर चैकपोस्ट स्थापित कर प्रशासनिक अधिकारी, मजिस्टेेटस, स्वास्‍थ्‍य एवं पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों का संयुक्त दल तैनात है। चैकपोस्ट में तैनात संयुक्त जांच दल को कोरोना वायरस के संक्रमण की प्रारंभिक संभावना वाले लोगों को तत्काल चिंहित कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील है कि प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में अपने-अपने स्तर से सहयोग प्रदान करें।
सं नाग
वार्ता
image