Friday, Mar 29 2024 | Time 20:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भार्गव ने की कोरोना से लड़ने की अपील

भोपाल, 04 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर में लाइट बंद कर और घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट प्रज्जवलित करने की अपील में हम सबको सहभागी होना है।
श्री भार्गव ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि संकट की इस घड़ी में देशवासियों की एकजुटता- आपसी समन्वय का प्रमाण यह घटनाक्रम होगा। श्री भार्गव ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर प्रदेशवासी को खड़ा होना है। सोशल डिस्टेंस के साथ आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कोरोना को हराना है।
श्री भार्गव ने कहा है कि कोरोना से खिलाफ लड़ाई में हर भारतवासी जुटा है। हर भारतीय का यह दायित्व है कि प्रधानमंत्री के महासंकल्प को पूरा कर हमें कोरोना को हराने की इस लड़ाई में जीत हासिल करनी है और यह सब एकजुटता से ही सम्भव है।
प्रशांत
वार्ता
More News
कांग्रेस विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल

कांग्रेस विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल

29 Mar 2024 | 6:52 PM

भोपाल, 29 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की चर्चित छिंदवाड़ा संसदीय सीट कांग्रेस से छीनने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रणनीति के बीच आज कांग्रेस विधायक कमलेश शाह यहां भाजपा में शामिल हो गए।

see more..
image