Friday, Mar 29 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रायसेन जिले में 21925 लोगों की स्क्रीनिंग

रायसेन, 06 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में अभी तक 21925 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है तथा 12679 लोगों को होम कारेंटाइन किया गया है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले में आज दिनांक तक नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण का कोई भी पाजिटिव मरीज नही मिला है। जिले में अभी तक 21925 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है तथा 12679 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। सर्दी-खांसी के कुल मरीजों की संख्या 6611 है। हॉस्पिटल आइसोलेशन में 36 लोगों को रखा गया है। 9216 लोग होम कोरेंटाईन हैं तथा 85 लोग संस्थागत कोरेंटाइन हैं।
जिला अस्पताल रायसेन से 06 अप्रैल को चार सेंपल टेस्ट हेतु एम्स अस्पताल भेजे गए हैं। अभी तक कुल 60 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें 34 की रिपोर्ट निगेटिब है तथा 25 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। एक सेम्पल रिजेक्ट हो गया है। जिले के विभिन्न कोरेंटाइन सेंटर में 173 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है।
सं नाग
वार्ता
image