Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में 268 कोरोना मरीज, 18 की अब तक मौत

भोपाल, 07 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच आज राजधानी भोपाल में 12 और मामले मिलने के बाद प्रदेश में इससे प्रभावितों का आंकड़ा बढ़कर 268 हो गया, जबकि मृतकों की संख्या 18 पहुंच गयी, जिसमें अकेले इंदौर में 13 मरीजों की मौत हुयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में आज प्राप्त रिपोर्ट में 12 संक्रमित मिले, इसमें पांच स्वास्थ्य विभाग के तथा सात पुलिस कर्मचारी और उनके परिवार के लोग शामिल हैं। इससे चलते प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 268 पहुंच गयी। इनमें इंदौर 151 मामलों के साथ प्रदेश में सबसे आगे है। भोपाल में भी पिछले तीन दिनों में प्रभावितों का आंकड़ा बढ़ा और अब तक यहां 74 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इसी प्रकार मुरैना में 12, उज्जैन में 8, जबलपुर में 8, खरगोन में 4, बड़वानी में 3, ग्वालियर में 2, शिवपुरी में 2, छिंदवाड़ा में 2 और विदिशा और बैतूल में अब तक एक-एक मामले कोरोना के मिलें हैं। इस बीच ग्वालियर में 2 जबलपुर में 3 और शिवपुरी में एक कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। यहां कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से बढ़ा नहीं है। वहीं भोपाल में 2 और इंदौर में 3 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 18 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसमें इंदौर में तेरह, भोपाल में एक, उज्जैन में दो, खरगोन में एक और छिंदवाड़ा में एक मरीज शामिल हैं।
बघेल
वार्ता
image